उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के भिनकीपुर निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को घर में सोते समय सर्प ने काट लिया। सर्प के काटने से परिजनो मे सनसनी फ़ेल गई पति ने सर्प को डिब्बे में बंद कर लिया महिला की हालत बिगड़ने पर सर्प सहित सीएचसी ले गया ।जहां डाॅक्टर ने महिला को गम्भीर हालत में उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । डिब्बे में सर्प देख अस्पताल में हडकम्प मच गया।
थाना क्षेत्र के भिनकीपुर निवासी अनिल कुमार की पत्नी गायत्री देवी आंगनवाड़ी के पद पर कार्यरत है। रविवार को रात दम्पति सोने के लिए बिस्तर लगा रहे थे। बिस्तर में बैठे सर्प ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनो मे दहासत फ़ेल गई पति अनिल ने धैर्य से काम लेते हुए किसी तरह सर्प को एक डिब्बे में बंद कर लिया पत्नी व सर्प सहित सफीपुर सीएचसी पहुंचा । जहां डॉक्टरों ने सर्प देख हैरान रह गए। आस-पास के मरीज़ो मे हड़कंप मच गया। डॉक्टर ने महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा पति अपनी पत्नी और डब्बे में बंद सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो सांप देख जिला अस्पताल के मरीज़ो में हड़कंप मच गया। पति ने सांप को डॉक्टर को दिखाया जिसके बाद डॉक्टर ने महिला का इलाज शुरू कर दिया है। डॉक्टर का कहना है कि अक्सर सांप काटने वाले केस में मरीज़ अपने साथ सांप लेकर आते है कि डॉक्टर को दिखा सके कि किस सांप ने काटा है।