Unnao news क्यों पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल

पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव गांव में सनसनी

Nov 7, 2023 - 21:53
 0  54
Unnao news क्यों पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल

Welive24, उन्नाव । प्रेमी युगल के शव पेड़ से फांसी पर लटके मिले । शव देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मौके पर पहुंचे सीओ व थाना प्रभारी ने मामले की जांच शुरु की। मंगलवार 07.11.2023 को सुबह करीब 07.30 बजे थाना क्षेत्र के चौगांव निवासी रामजी निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन उर्मिला निषाद उम्र करीब 17 वर्ष आज रात से घर से गायब है। सूचना पर थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा उर्मिला उपरोक्त को खोजबीन करते समय सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम चौगंवा से करीब 03 किमी दूर गंगा कटरी के किनारे उर्मिला पुत्री राजेन्द्र निषाद व विकास निषाद पुत्र श्रीमनोहर निषाद उम्र करीब 21 वर्ष निवासी चौगंवा थाना फतेहपुर चौरासी के शव एक बकैना के पेड़ से लटके होने की सूचना थाना फतेहपुर चौरासी को प्राप्त हुई सूचना पर फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनो मृतको के शवो को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर दोनों शवों को पीएम हेतु भेजा गया है।सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि प्रथमदष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow