Unnao news प्राइवेट स्कूल में क्यों मचा हड़कंप दूसरी मंजिल के छात्रों को टीन सेड के रास्ते नीचे उतारा गया
प्राइवेट विद्यालय परिसर में खड़ी वैन में लगी आग छात्रों में मची अफरा-तफरी
उन्नाव । पुरवा कोतवाली के कस्बे में स्थित एक प्राइवेट विद्यालय में खड़ी वैन में लगी आग से मची अफरा-तफरी। विद्यालय प्रबंधन व पुलिस ने आनन-फानन में कक्षों से छात्रों को टीन सेट के ऊपर से बाहर निकाला। इस मौके दमकल, सीओ और पुलिस बल मौजूद रहा।
कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत पुरवा में स्थित सिटी मार्डन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सुबह शिक्षण कार्य चल रहा था। केजी से प्राथमिक स्तर के सैकड़ों छात्र अपने कक्षों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। सुबह लगभग साढ़े दस बजे विद्यालय परिसर में खड़ी वैन अज्ञात कारणों से धू धू कर जलने लगी। वैन सीएनजी गैस से संचालित होने के कारण अध्यापकों में हडकम्प मच गया। अध्यापकों ने पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को कक्षों से बाहर निकाला।
विद्यालय में आग की खबर कस्बे में फैल गई। जिससे अफरा-तफरी का महौल हो गया। छात्रों को बाहर निकालने के लिए लोगों ने दो मंजिला के छात्रों को टीन शैड से बाहर निकाल कर सुरक्षित किया। विद्यालय आग की सूचना पर एसडीएम पुरवा , सी ओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कोतवाली पुलिस बल और फायर ब्रिगेड लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को सम्भाला।
What's Your Reaction?