Unnao electric sock बिजली के पोल पर चढ़े एक युवक की हाईटेंशन करंट से मौत

युवक प्राइवेट लाइन मैन बताया जा रहा है। फाल्ट सही करते सप्लाई चालू होने से करंट की चपेट में आकर नीचे गिरा

Dec 20, 2023 - 20:41
 0  210
Unnao electric sock  बिजली के पोल पर चढ़े एक युवक की हाईटेंशन करंट से मौत
मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम

उन्नाव । हाईटेंशन करंट की चपेट में संविदा कर्मी की मौत। आक्रोशित परिजनों ने लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सीओ ने परिजनों को समझाकर डेढ़ घंटे बाद मामला शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप। 

  हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र हसनगंज में तैनात संविदा कर्मी कौशल सिंह लाइनमैन के पद पर कार्य करता था। बुधवार को सायं लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर हसनगंज कस्बे में दीक्षित मोटर्के्स के पास बिजली के पोल पर चढ़ कर फाल्ट  सही कर रहा था। इसी बीच पावर हाउस से सप्लाई चालू हो गई। जिससे संविदा कर्मी करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया । आक्रोशित परिजनों ने लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह, आसीवन, माखी, अजगैन और दही थाने का पुलिस बल मौजूद रहा। सीओ और एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया । लगभग डेढ़ घंटे मार्ग जाम रहा । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।हंगामे के बाद भी बिजली का कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow