Bihar Bhagalpur भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा भागलपुर महासेतु

भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा  निर्माणाधीन  पुल भरभराकर गिरा

Jun 4, 2023 - 20:58
 0  33
Bihar Bhagalpur भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा भागलपुर महासेतु
बिहार भागलपुर-अगुवानी निर्माणाधीन पुल गंगा नदी मे गिरा
भागलपुर  ।  बिहार प्रांत के भागलपुर में सुल्तानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहा  निर्माणाधीन  पुल भरभराकर गिर गया। नदी पर फोरलेन निर्माणाधीन पुल का  स्ट्रक्चर बनाया  गया था । अगुवानी के तरफ से पुल के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर लगभग 200 मीटर का हिस्सा गिरा । हालांकि, पुल के स्ट्रक्चर गिरने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है। इस महासेतु का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।
  भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह महासेतु  खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। अगुवानी के तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11,12 के ऊपर का पूरा स्ट्रक्चर गिर गया है जो लगभग 200 मीटर का हिस्सा होगा। घटना रविवार शाम की है। वहीं इस घटना के बाद बिहार का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पुल के स्ट्रक्चर गिरने का कारण अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है। 
  हादसे के पहले पुल निर्माण एजेंसी दावा कर रही थी कि अगले दो माह में महासेतु का सुपर स्ट्रक्चर और अप्रोच रोड तैयार हो जाएगा। पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है। इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी इसे बना रही है। निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर उठे सवाल महज एक साल के बाद अगुवानी - सुल्तानगंज पुल का हिस्सा गिर जाने से लोगों ने पूल निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरू हो गई है। कोई एसपी सिंगला ग्रुप पर घटिया निर्माण करने का आरोप लगा रहा है तो कोई बिहार में निर्माण योजनाओं में भ्रष्टाचार की बात कर रहा है। वहीं परबत्ता के विधायक डां. संजीव ने कहा गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठाया था और अब भी उठा रहा हूँ । यह पुल बगैर किसी कारण के कैसे गिर सकता है। इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए।
पिछले वर्ष भी पल गिर चुका है जिससे साफ जाहीर है कि पल निर्माण मे भ्र्ष्टाचर कि दुर्गंध आ रही है 
इससे पहले पिछले साल 27 अप्रैल को इस निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। तेज आंधी और बारिश में करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर जमीन में गिर गया था। हालांकि, उस वक्त जानमाल को क्षति नहीं पहुंची थी। इसके बाद पुल निर्माण का काम फिर शुरू हुआ। इस बार करीब 80 प्रतिशत काम सुपर स्ट्रक्चर का पूरा हो गया था। इतना ही नहीं अप्रोच रोड का काम भी 45 फीसदी पूरा कर लिया गया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow