Unnao murder युवती की गर्दन पर चापड से हमला कर निर्मम हत्या

युवती की शादी तय होने वाली थी अहाते में शौचालय के पास मिला रक्त रंजित शव

Jun 28, 2024 - 18:53
 0  965
Unnao murder युवती की गर्दन पर चापड से हमला कर निर्मम हत्या
शव की जांच करती फील्ड यूनिट और एएसपी

उन्नाव । तालाब के पास हाते में युवती का रक्तरंजित शव मिलने से हडकम्प मच गया। धारदार हथियार से उसकी हत्या कर शव शौचालय के पास डाल दिया। पिता भोर पहर शौच करने गया बेटी की हत्या की जानकारी हुई। बेटीका शव देख दहाड़े मारने लगा शोरगुल सुन सैकडों लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सफीपुर, माखी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरु कर साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। 

उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के नगवा के मजरा अमलोना निवासी सरदार यादव की बेटी मोहिनी यादव सरकारी नौकरी के लिए कम्पटीशन की तैयारी कर रही थी पुलिस की परीक्षा दे चुकी थी। पुनः परीक्षा की तैयारी कर रही थी। घर से तीस मीटर दूर गोडा में शौचालय बने हुए हैं। शुक्रवार को सुबह लगभग चार बजे उसका पिता शौच के लिए गया बेटी को जमीन पर पड़ा देख हत्या की जानकारी हुई। युवती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या बांई आंख पर चोट का निशान। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह, सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मामले जांच शूरु की।बड़े भाई ने अज्ञात के विरुद्ध आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow