उन्नाव । हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नैपारापुर में बिजली ठीक कर रहा प्राइवेट कर्मी की करंट से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार लाइनमैन सटडाउन लेकर खम्भे पर चढ़ा था। इसी बीच पावर हाउस में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही से सप्लाई चालू कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा उच्चाधिकारियों के आने तक शव उठाने से इंकार कर दिया है।
औरास थाना क्षेत्र के परसहरा निवासी सूरज मौर्य संविदा पर लाइन मैन की नौकरी हसनगंज पावर हाउस में काम करता था। कोतवाली क्षेत्र के हसनापुर फीडर के नैपारापुर में विद्युत लाइन फाल्ट हो गया था।सोमवार को प्राइवेट विद्युत कर्मी सूरज मौर्या हाईटेंशन लाइन ठीक करने गया था। साम को सट डाउन लेकर बिजली के खम्भे पर चढ़ गया। इसी बीच पावर हाउस में कर्मचारियों ने सप्लाई चालू कर दी। खम्भे पर चढ़ा सूरज कर्ंट के तेज झटके से झुलस कर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे उसके परिजनों ने विजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। और उच्चाधिकारियों के आने की मांग पर अड गये। सम्बंधित जेई पर लग रहे गम्भीर आरोप। उपभोक्ताओं में चर्चा है कि विद्युत विभाग के जेई की लापरवाही से गई एक लाइन मैन की जान।
कुछ दिनों से जेई स्वयं चला रहे थे डिवीजन की सप्लाई।इससे पहले प्राइवेट कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मौत हो चुकी है।