Unnao लोडर ने मासूम बच्चे को कुचला मौत, परिवार में मचा कोहराम

आठ वर्ष का बच्चा बाबा के साथ मवेशी खदेड़ने गया था

Jul 13, 2023 - 23:18
 1  133
Unnao लोडर ने मासूम बच्चे को कुचला मौत, परिवार में मचा कोहराम
यश की फाइल फोटो

Welive24 संवाददाता 

उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के भूमेशवर-सरोसी मार्ग पर जंगेनगर कै पास सड़क पार कर रहे बच्चे को लोडर ने टक्कर मार दी। बच्चा गम्भीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने लोडर को कब्जे में ले लिया है।

थाना क्षेत्र के ऐरा भदियार के मजरा जंगेनगर निवासी सत्यवान का आठ वर्ष का इकलौता बेटा यश कक्षा तीन का छात्र था। गुरुवार को बाबा सीताराम के साथ पालते मवेशी खदेड़ने गया था। भूमेशवर-सरोसी मार्ग पर पावर हाउस के पास सड़क पार करतै लोडर ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गम्भीर रुप से घायल हो गया। मरणासन्न हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये जहाँ डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने जंगेनगर चौराहे पर लोडर को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इकलौते बेटे की मौत पर मां शिवप्यारी और तीन बहने सुमिरन, माही और छोटी रो रो कर बेहाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow