Unnao F 84 गंगा नदी में मासूम की डूबने से मौत मचा कोहराम

F 84 चिरंजीव पुरवा गांव के सामने गंगा नदी में एक किशोर की डूबकर मौत किशोर तरबूज तोड़ने गया था

May 19, 2023 - 21:49
 0  301
Unnao F 84 गंगा नदी में  मासूम की  डूबने से मौत मचा कोहराम
उन्नाव । फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के चिरंजीव पुरवा गांव के सामने गंगा नदी में एक किशोर की डूबकर मौत हो गई।  किशोर रेती मे तरबूज तोड़ने गया था  गहरे पनि मे  डूबने से परिजनों में कोहराम मच गया ग्रामीणों ने पुलिस सूचना दी पुलिस में ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो गई ।
थाना क्षेत्र के जाजामऊ एहतमाली के मजरा चिरंजीव पुरवा निवासी अरविंद का बेटा दिलीप 14 वर्ष गंगा की रेती में तरबूज के खेत में गया था। शुक्रवार को सायं वापस घर लौटते समय गंगा स्नान करने लगा। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार गंगा की तेज बहाव में किशोर डूबने लगा किनारे खड़े किसानों ने उसका सर देख देख शोर मचाया और उसे बचाने का प्रयास किया। किशोर को जब तक उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। चार बहन और दो भाइयों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । सूचना पर देर रात एसडीएम बंगारमऊ पहुंचे और परिजनी को ढांढ़स बँधाया और दैवीय आपदा के तहत सहायता करने का असवासन दिया 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow