Hasanganj crime ऐसा क्या हुआ कि थाने में तैनात पुलिस ने रिवाल्वर से गोली मार ली
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली में तैनात आरक्षी ने स्वयं को मारी गोली मौत - एसपी पहुंचे
उन्नाव । हसनगंज कोतवाली में तैनात आरक्षी ने रिवाल्वर से अपने गोली मार ली। गम्भीर रूप से घायल आरक्षी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती जहाँ उसने दम तोड़ दिया। आरक्षी कोर्ट में पैरोकार था। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिये।
बुलंदशहर निवासी देवांश तेवतिया पुत्र मेघराज 2019 में आरक्षी के पद पर उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती उन्नाव जनपद के हसनगंज कोतवाली में तैनात था। कोर्ट में पैरोकारी करता था। छह माह पूर्व मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था। सूत्रों के अनुसार कई बार अवकाश की मांग की उच्चाधिकारियों ने अवशाश स्वीकृत नहीं किया। जिससे अवसाद में रहता था। स्थानीय साथियो के अनुसार सुबह आठ बजे ड्यूटी पर थाने चला गया था। लगभग दस बजे फोन पर किसी से बात करते तेज आवाज में बात करते हुए रिवाल्वर से अपनी कनपटी में गोली से फायर कर दिया। फायर की आवाज सुन पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो आरक्षी को लहूलुहान देख हसनगंज सीएचसी ले गये जहाँ डॉक्टर ने ट्रामा रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है। सूचना पर एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक सिंह और सीओ कोतवाली पहुंच मामले की जानकारी ली और जांच के निर्देश दिया।
What's Your Reaction?