mp election2023 क्या बीजेपी ने 2024 का पासा फेका मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़
भाजपा ने अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति ओबीसी सामान्य को एक सूत्र मे बांध दिया विपक्षी अचंभित
Welive24,मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लिए जातिगत पासा फेट दिया । विधायक दल की बैठक में ओबीसी लामाज के मोहन यादव को एमपी का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया । नवनियुक्त विधायक दल के नेता मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है।
मध्य प्रदेश मे 2023 के विधानसभा आम चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटो पर विजय हासिल की जिसके भावी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। जो ओबीसी समाज से आते है उनके साथ राजेंद्र शुक्ल सामान्य और जगदीश देवड़ा अनुसूचित के साथ ही कुछ मंत्री शपथ ले सकते हैं।
भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता डॉ. मोहन यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। पार्टी की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी पर्यवेक्षक व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधायक नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल व प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल उपस्थित थे।
भाजपा ने मोहन यादव, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के जरिये 2024 से पहले जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की है। एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरे को कमान देकर भाजपा ने जहां अनुसूचित जनजाति वर्ग को खुश करने की कोशिश की है, तो मध्यप्रदेश में ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव को कमान दी है
भाजपा की राजनीति ने एक बार फिर विपक्षियों के पैरो के नीचे से मानो जमीन छीन ली है। मध्यप्रदेश की कमान मोहन यादव को सौंप सभी को चौंका दिया है। जबकि उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को बनाया है। भाजपा ने इन तीनों नेताओं के जरिए कई समीकरण साधने की कोशिश की है। मोहन यादव दक्षिण उज्जैन से विधायक हैं, जबकि देवड़ा मल्हार गढ़ से विधायक हैं। वहीं राजेंद्र शुक्ला रीवा से आते हैं।
राजेन्द्र शुक्ला की राजनीति
रीवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेंद्र शुक्ला वर्ष 2003 में उन्होंने पहली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी । इसके बाद लगातार वह रीवा से चुनाव जीतते आए हैं। साल 2018 में वह चौथी बार और अब 2023 में पांचवी बार विधानसभा पहुंचे । एमपी के डिप्टी सीएम की कुर्सी पाने वाले राजेंद्र शुक्ला सबसे पहले उमा भारती की सरकार में मंत्री बने।
जगदीश देवड़ा की राजनीति
जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं।1990 में पहली बार विधायक बनने के बाद से अपने लगभग 33 वर्ष के लंबे राजनीतिक कार्यकाल में जगदीश देवड़ा आठवीं बार विधायक बने हैं। जगदीश देवड़ा ने इस बार निर्दलीय श्यामलाल जोकचंद को हराया, । शांत स्वभाव के जगदीश देवड़ा मध्यप्रदेश भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते हैं। इसके साथ ही वह विवादों से कोसों दूर रहते हैं। इन वजहों से ही देवड़ा को वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान सौंपी गई। माना जाता है कि जगदीश देवड़ा की पार्टी संगठन में अच्छी पकड़ है। मध्यप्रदेश में थावरचंद गहलोत के बाद एक बड़े दलित चेहरे जगदीश देवड़ा को मध्यप्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।
What's Your Reaction?