Unnao politics मियागंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत

सांसद साक्षी महाराज ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी

Dec 10, 2023 - 21:07
 0  33
Unnao politics मियागंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत

Welive24, उन्नाव । विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत मियागंज ब्लाक में किया गया । सांसद, विधायक व अधिकारियों ने स्वागत किया। सांसद ने सरकार की लाभकारी योजनाओं को विस्तृत जानकारी दी और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। 

 मियागांज ब्लाक सभागार में संकल्प यात्रा का स्वागत करने के बाद आयोजित कार्यक्रम में सांसद डाॅ हरि सच्चिदानन्द साक्षी महाराज ने भाजपा सरकार की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। सबका विकास सबका विश्वास पर उपस्थित लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छह लोगों को चाभियां दी गई। प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत सोलह लाभार्थियों को गैस सिलेंडर वितरित किए गये दो कुपोषित बच्चों को सुपोषित घोषित किए गए। चार किसान समृध्दि निधि योजना के तहत किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए। दो बच्चों को अन्नप्राशन किया ।                          

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकांश नेता भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेज दिये गये हैं खास कर 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के सभी मंत्री तिहाड़ जेल में जा रहे थे, सांसद ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के एम पी धीरज साहू के घर से बरामद हुई भारी रकम दो सौ तीस करोड़ रुपए तो मशीन ने गिन लिया अभी और कितना है कम से कम चार से पांच सौ करोड़ का मामला होगा मशीन ही खत्म हो गई। इस अवसर पर सांसद, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की मियागंज परियोजना के अंतर्गत स्टाल लगाकर बच्चों के सुपोषण के प्रति अपना योगदान व्यक्त करती मुख्य सेविका अनुराधा बाल विकास परियोजना अधिकारी मधु चतुर्वेदी, स्टाल लगाकर सहभागिता ली और पुष्टाहार पोटली के साथ प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच मैनेजर आर बी सिंह मियागंज, सी एच पी राम प्रकाश आसीवन, शिवांग सिंह एफ ओ एस दिलीप कुमार, खाद्य एवं रसद विभाग, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, बरकत महिला लघु उद्योग समूह, माता रानी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाया गया। इस मौके मियागंज पर बी डी ओ अमित सोनकर नदारद रहे पूछने पर बताया गया की बी डी यो मियागंज अस्वस्थ चल रहे हैं यह कह कर पल्ला झाड़ लिया गया। माही कार्यक्रम का संचालन ए डी ओ निर्मल यादव वक्र विकास अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान मियागंज नगमा अंसारी प्रधानपति जफर अंसारी के द्वारा किया गया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज की टीम द्वारा पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के तहत भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद डॉक्टर साक्षी महाराज ने नन्हे मुन्ने बच्चों को पल्स पोलियो के दो बूंद जिंदगी की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधीक्षक डॉ नितिन श्रीवास्तव,‌ चिकित्साधिकारी डॉ डी नाथ राम, डॉ विकास कुमार सिंह, डॉ अंजली पाण्डेय, वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक राम प्रकाश यादव, आयुष्मान मित्र कमलेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सरोज बाला, नेत्र परीक्षण अधिकारी रितेश कुमार, लैब टेक्नीशियन सुभाष चंद्र, ए एन एम संजू देवी, महेंद्र गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार कनौजिया, प्रधान, प्रधानपति बिनयका संतोष सिंह मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow