Unnao b pax लाखों का धन पानी में सहकारी समिति के गोदाम का निर्माण तालाब में
कर्मचारियों की लापरवाही से सहकारी समिति के गोदाम की भूमि का चिन्हांकन गलत जगह। तालाब केपानी से गोदाम पानी मय
उन्नाव । कर्मचारियों की लापरवाही से सरकार का लखों धन पानी में, तालाब में बना दी सहकारी समिति का गोदाम, निर्माणाधीन गोदाम में भरा पानी। सीलन वाले गोदाम में नहीं रखी जा सकती उर्वरक खाद।
ब्लाक मियागंज क्षेत्र की साधन सहकारी समिति के भवन निर्माण और भूमि चिन्हित में सचिव व पूर्व अध्यक्ष का बङा खेल उजागर हुआ लाखों रुपये की लागत का भवन को तलहटी क्षेत्र में निर्माण करवा दिया जहां हमेशा जल भराव रहता है और जहां पहले भवन बना था उस भूमि को लेन देन कर छोड़ दिया गया है ऐसे ग्रामीणों ने बताया है कि जिलाधिकारी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
आसीवन तरफ लोकमन की साधन सहकारी समिति का जर्जर भवन था नव निर्मित भवन निर्माण के लिए पत्र भेजा गया था भवन निर्माण के लिए एआईएफ योजना द्वारा स्वीकृत हुआ था फिर साधन सहकारी समिति सचिव शैल कुमारी और पूर्व अध्यक्ष ने अपना सिस्टम बनाने के बाद जहां पूर्व में भवन बना था उस भूमि को छोङ कर दूसरी जगह लाखों रुपये की लागत का भवन निर्माण करवा दिया जहां हमेशा जल भराव रहता है ग्रामीणों ने बताया कि सचिव और अध्यक्ष की मिलीभगत से पूर्व में बनी भूमि को छोङ दिया गया है और दूसरी जगह नव निर्मित भवन का निर्माण करा दिया गया है जहां हमेशा जल भराव रहता है जिसकी ग्रामीणों ने मांग की है कि जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?