Fatehpur police क्या हुआ कि कोतवाली निरीक्षक, स्वाट प्रभारी सहित छह निलम्बित और तीन लाइन पहुंचे

क्षेत्र में जुआं और सट्टा का खेल पुलिस की नाक के नीचे चलता रहा पुलिस मूक दर्शक बनी रही

Oct 13, 2023 - 09:36
 0  63
Fatehpur police क्या हुआ कि कोतवाली निरीक्षक, स्वाट प्रभारी सहित छह निलम्बित और तीन लाइन पहुंचे

फतेहपुर,। बिंदकी कोतवाल व स्वाट टीम प्रभारी सहित छह पुलिस कर्मियों को एसपी ने निलम्बन की कार्रवाई की। वहीं दरोगा सहित तीन को लाइन हाजिर कर दिया। जुंआ व सट्टे संचालन की जांच में वायरल विडियो की जांच में एसपी ने संलिप्तता बताई जा रही है ।. बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह के आसपास जुआं और सट्टे बाजी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसपर स्थानीय पुलिस कर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। जिससे स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। उच्चाधिकारियों ने एसपी उदयशंकर सिंह को जांच सौपी थी। जांच में कोतवाली प्रभारी और स्वाट कर्मियों की संलिप्तता बताई जा रही है । एसपी ने बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, स्वाट प्रभारी रवीन्द्र श्रीवास्तव,एस आई विपिन यादव, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह,कांस्टेबल शाहनवाज, कांस्टेबल विवेक मिश्रा को निलम्बित कर दिया है। वहीं सदर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल कृष्ण कुमार और आबूनगर चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव, कांस्टेबल रामरतन को भी लाइन हाजिर किया है। बिंदकी कोतवाल व कांस्टेबल विवेक के पीछे कार्रवाई को लेकर पुलिस सूत्र बताते हैं कि ईदगाह इलाके में एक पुराना सट्टा संचालक करीब छह माह से बड़े पैमाने पर जुआ का संचालन कर रहा है।

तीन दिन पहले वीडियो हुआ था वायरल जुआ संचालन के पीछे स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही। संचालक बिंदकी का ही रहने वाला है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई थी। स्वाट टीम प्रभारी समेत अन्य कर्मियों पर कार्रवाई के पीछे शहर में सट्टा संचालन का फलना-फूलना है। सैयदवाड़ा इलाके में सट्टा संचालन का तीन दिन पहले वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई थी। इस पर अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow