Unnao accident सड़क दुर्घटना में एनडीपीएस के आरोपी की मौत

युवक बाइक से घर जा रहा था ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी

Oct 13, 2023 - 21:13
 0  212
Unnao accident सड़क दुर्घटना में एनडीपीएस के आरोपी की मौत

Welive24 उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र डीहा गांव के पेट्रोल पम्प के पास ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। युवक एनडीपीएस का आरोपी था। एक दिन पहले जेल से छूटा था।

  आसीवन थाना क्षेत्र के राजेपुर ग्रंट के मजरा भेडहाखेडा निवासी कौशलेन्द्र उर्फ करिया (35)पुत्र मुखिया मजदूरी करता था। 13 अक्टूबर को सायं उन्नाव से बाइक द्वारा घर जा रहा था। माखी थाना क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर डीहा के पेट्रोल पम्प के पास ओवर टेक करते ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मरणासन्न हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को जानकारी दी गई है। युवक एनडीपीएस के आरोप में जेल गया था।एक दिन पूर्व जेल से छूट कर आया था।

एस एम जावेद की रिपोर्ट 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow