Bareilly कांवड़ियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज एस एस पी का ट्रांसफर

विशेष समुदाय के लोगो ने पहले कांवड़ियों पर गंदा पानी फेंका जिससे कांवड़िए भड़के किया हंगामा

Jul 31, 2023 - 02:14
 0  63
Bareilly कांवड़ियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज एस एस पी का ट्रांसफर

बरेली l बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा  में कावड़ यात्रा निकालने  को लेकर दो समुदाय मे तनाव व्याप्त हो गया । जोगी नवादा  में कांवड़ियों के जत्थो पर अन्य समुदाय के लोगो ने बोतल मे भरकर गंदा पानी फेंका व पथराव किया गया। जिससे कावड़िए भड़क गए  फिर भीड़ में शामिल अराजकतत्वों ने पथराव कर पहले पीलीभीत मार्ग पर जाम लगाया। उसके बाद अन्य समुदाय की गली से डीजे बजाते  हुए जत्था निकालने की होड मे बवाल काटा ,बवाल की सूचना पर  डीएम और एसएसपी ने लाठीचार्ज करने का आदेश दे दिया। कांवड़ियों पर लाठी चार्ज से एसएसपी का तबादला ।

बरेली जनपद के बारदारी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा  में कावड़ यात्रा निकालने  को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। रविवार को कांवड़िया इसी इलाके से कांवड़ निकालने पर अड़ गए , दूसरे समुदाय के लोगो ने  विरोध करते हुए  नई परंपरा बताकर कांवड़ियों पर बोतल व पत्थर बाजी की । जिससे कांवड़ियों ने उग्र रूप धरण कर लिया  स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारिओ को अवगत कराया  मौके पर आरएएफ और पुलिस बल  तैनात कर दी गई। डीएम और एसएसपी प्रभाकर चौधरी  समेत कई थानो की पुलिस  मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से वार्ता की गई। इसके बाद कावड़ियों से डीजे बंद करके जत्था निकालने को कहा गया तो कांवड़ियों की  भीड़ में शामिल अराजकतत्वों ने हंगामा करते हुए पहले पीलीभीत मार्ग  पर जाम लगाया। उसके बाद जत्था निकालने के दौरान तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी। जिसदसे भगदड़ मच गई। बवाल की संभावना टालने के लिए मौके पर मौजूद डीएम और एसएसपी प्रभाकर चौधरी  ने पुलिस बल को  लाठीचार्ज करने का निर्देश दे दिया । 


पुलिस ने लाठी भाँजते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। लाठीचार्ज में कुछ लोग घायल हो गए । पुलिस ने कुछ लोगो  को गिरफ्तार भी किया है। प्रशासन ने जोगी नवादा क्षेत्र को छावनी रबदील कर  दिया । उच्चाधिकारियों ने  मौके पर पुलिस और पीएसी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि किसी को भी नई परंपरा नहीं डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। अराजकतत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ियों पर लाठी चार्ज की जानकारी पर साशन ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी  का स्थानांतरण कर दिया उनकी जगह सीतापुर मे रहे एसपी घुले सुशील को बरेली  एसएसपी  बनाया गया है ।एस पी राहुल भाटी ने बताया कि स्थिटी नियंत्रण मे है तहरीर मिलने पर कारवाई की  जा रही है कुछ अराजक तत्वो  को हिरासत मे ले लिया गया है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow