Unnao news जहरीले कीड़ों का आतंक दो को डसा,अलग-अलग थाना क्षेत्र में मौत
बरसात के मौसम में उमस भरी गर्मी से थलचर जीव परेशान होकर भटकने से किशोर सहित दो को निशाना बनाया
उन्नाव । अलग अलग थाना क्षेत्र में दो को जहरीले कीड़े ने काट लिया। दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस व तहसील प्रसाशन को सूचना दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसील प्रसाशन ने दैवीय आपदा के तहत रिपोर्ट साशन को भेज दिया है।
घटना-1
कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के गांव भगवाकोला निवासी कमलेश का 11 वर्षीय बेटा अजीत घर में सो रहा था तभी भोर पहर किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तब पहले ओझाओं के पास झाड़-फूंक के लिए ले गये फायदा न मिलने पर मियाँगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अजीत ने दम तोड़ दिया। मृतक दो भाई दो बहनों में सबसे छोटा था बहन शगुन, मंडोला, भाई सुजीत है अजीत की मौत से सभी परिजन रो रो कर बेहाल है।पिता ने पुलिस व तहसील प्रसाशन को सूचना दी। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेखपाल ने दैवीय आपदा के तहत रिपोर्ट साशन को भेज दी है।
घटना-2
माखी थाना क्षेत्र के इसुनिया के मजरा दरियाई खेंडा निवासी राम बहादुर(40) पुत्र स्व रामबक्स सोमवार को सुबह खेतो की ओर शौचक्रिया करने गया था। रास्ते में मेड बैठे जहरीले कीड़े ने काट लिया। कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गये जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहरामच गया। परिजनों ने पुलिस व तहसील प्रसाशन को सूचना दी है सूचना पर पहुंचे लेखपाल संजय ने दैवीय आपदा के तहत रिपोर्ट साशन को भेज दिया है। थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी।
What's Your Reaction?