ज़िंदगी से ऊबे युवती सहित चार के शव फांसी पर लटके

Apr 10, 2023 - 12:08
Apr 11, 2023 - 12:07
 0  55
ज़िंदगी से ऊबे युवती सहित चार के शव फांसी पर लटके
ज़िंदगी से ऊबे युवती सहित चार के शव फांसी पर लटके

उन्नाव । welive24 ।
जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में युवती समेत चार के शव फांसी पर लटकते मिले। जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को फांसी काट कर नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

घटना-1


गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कंचन नगर निवासी  गोविंद सविता (35) पुत्र स्व. किशनलाल सविता का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला। सुबह उसकी मां रामदेवी ने बेटे को फिर फांसी पर लटका देख होस उड गये। पडोस में रह रहे बड़े बेटे सन्तोष को जानकारी दी। दिवंगत के बड़े भाई ने पुलिस सूचना दी है । मां के अनुसार वर्ष 2018 में लखनऊ निवासी आरती के साथ बेटे का विवाह हुआ था। किसी बात को लेकर होली के त्योहार पर पत्नी से मामूली ब विवाद हो गया। जिससे पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। तभी से बेटा अवसाद में रहता था। शनिवार रात खाना खाने के बाद गोविंद अपने कमरे में चला गया। सुबह कमरें में उसका शव फांसी पर लटका मिला ।बगल में रहने वाले बड़े भाई संतोष पहुंचा और उसे दरवाजा तोड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और शव को पीएम के लिये भेजा है

घटना-2
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लुकईखेड़ा निवासी कल्लू की 20 वर्षीय बेटी निहारिका का कमरे में दुपट्टे से शव फांसी पर लटका मिला । परिजनों के अनुसार शनिवार को देर रात  बेटी खाना खाकर कमरे में सोने चली गई। रविवार को सुबह देर तक दरवाजा न खुलने से अनहोनी की आसंका हुई। आवाज देने पर जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ा गया। जहां निहारिका का शव दुपट्टे के फंदे से लटका देख घर वालों के होश उड़ गए। मृतका ने इंटर पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उसकी मौत पर मां सुनीता देवी, बहन पूनम, भाइयों शोभित और नितेश समेत अन्य परिजन बेहाल है। एसओ रमेश चंद्र साहनी ने बताया कि पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
घटना - 3
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के भाड़ी गांव निवासी मूलचंद के बेटे प्रियांशू (21) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। परिजन  बीती रात परिवार के साथ गांव के मंदिर में चल रही भागवत कथा सुनने गये थे। बेटा प्रियांशु  घर पर अकेला था। परिजन देर रात घर वापस लौटे तो उन्हें दरवाजे खुले मिले। अंदर जाने पर प्रियांशु का शव कमरे में पंखे से बंधे रस्सी के फंदे से लटक मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों में चर्चा है कि मामला प्रेम प्रसंग में आत्मदाह की। 

घटना - 4
अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जालिम खेड़ा गांव निवासी राजकुमार उर्फ ललई (35) पुत्र स्व. मुरली रविवार की सुबह अपनी पत्नी कुसुमा देवी के साथ गांव के बाहर स्थित खेत मे गेहूं काटने गया था। काफी देर काम करने के बाद उसकी पत्नी को प्यास लगी तो उसने पानी लाने के लिये कहा। राजकुमार पानी लेने के लिये घर आया। काफी देर तक उसके वापस न लौटने पर जब पत्नी घर पहुंची तो अंदर कोठरी में राजकुमार का शव फंदे पर लटका देख उसकी चीख निकल गयी। शोर सुनकर वहां मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक परिजन मौत का कारण नहीं बता सके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow