Unnao सफीपुर विधायक के बेटे ने बाढ़ ग्रस्त लोगों को राहत सामग्री वितरित की
गंगा कटरी में बाढ़ से जूझ रहे परिवारों को सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर के बेटे अश्वनी दिवाकर ने राहत सामग्री वितरित की
सफीपुर:विधायक प्रतिनिधि व एसडीएम ने एक दर्जन गांवों के किसानों को राहत सामाग्री वितरण किया।
सफीपुर उन्नाव। गंगा नदी में पानी बढ़ने से दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट आ गए। जिसमें तहसील क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दिवाकर ने एसडीएम राम देव निषाद के साथ बाढ़ प्रभावित दो सैकड़ा परिवारों को राहत सामाग्री वितरण किया।
भाजपा विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दिवाकर ने एसडीएम राम देव निषाद के साथ सफीपुर तहसील क्षेत्र के रामपुर मजरे जमाल नगर गैर एहतमाली, जमाल नगर एहतमाली, ददलहा, कटरी अलीपुर,पालहेपुर, रामपुर, खैरी चंदेला, खानपुर ,इब्राहिमाबाद नीवीगाड़ा,हमजापुर, गहोली में बाढ़ प्रभावित 200 किसानों को शासन द्वारा भेजी गई। राहत सामाग्री वितरण किया। साथ ही विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दिवाकर ने कहा तहसील अधिकारी कर्मचारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर किसानों की समस्या सुन कर समस्याओं का निराकरण करेंगे। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो हम तक सूचना दे।
इस मौके तहसीलदार श्री कृष्ण,क्षेत्रीय कानूनगो कमलेश कुमार पांडे, लेखपाल रमेश कुमार, कमल किशोर ,कृष्ण स्वरूप तथा सचेंद्र एवं ग्राम प्रधान जमाल नगर गैर एहत माली प्रधान पति सर्वेश कुमार राजपूत व भाजपा नेता राघव शुक्ला समेत अन्य ग्राम प्रधान व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुनील कुमार रावत की रिपोर्ट
What's Your Reaction?