इस पुलिया के पास ऐसा क्या है कि बाइक सवार नहीं पहुँचते घर

सुभनीखेड़ा पुलिया बाइक सवारों के लिए बनी काल ,आसीवन थाना क्षेत्र लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर

May 26, 2023 - 23:03
 0  364
इस  पुलिया के पास ऐसा क्या है कि बाइक सवार नहीं पहुँचते घर
घटना के बाद सीएचसी मे पुलिस और डाक्टर ,अरविंद व कुलदीप की फाइल फोटो

उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग मार्ग दुर्घटना मे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई ,एक गंभीर रूप से घायल हो गया मौत की सूचना पर परिजनो मे कोहराम मच गया  ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और घायल को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक चालक हेलमेट नाही लगाय थे 
          थाना क्षेत्र के बरौंकी गांव निवासी कुलदीप (18) पुत्र राम भजन अपने बड़े भाई  ओमकार (22) के साथ बाइक से  बारी थाना  गये  थे शूकरवार को  दोनों बाइक से देर रात  वापस घर लौट रहे थे अभी वह सुभानी खेड़ा पुलिया के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन  ने बाइक मे टक्कर मार दी बाइक सड़क पर गिर गई  हादसे मे कुलदीप वाहन मे फंस कर पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पीछे बैठा ओमकार गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया  


शादी से पहले छोटे भाई की मौत और बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल होकर पहुंचा अस्पताल  एक मई को ओमकार का तिलक और 7 जून को लोनार थाना फतेहपुर चौरासी बरात जानी थी दो बहनें राधिका, सोनिका मां किरन सभी घटना से रोये जा रहे थे पिता किसानी करता है।

घटना -2 
आसीवन थाना क्षेत्र के चकलवंशी मियागंज मार्ग पर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।
थाना क्षेत्र के पमेधिया गांव निवासी अरविन्द पुत्र नन्हा 22 कस्बा मियागंज एक बाइक एजेंसी में काम करने के बाद बाइक से घर जा रहा था अभी वह चौङा बाजार के पास पहुंचा था अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बाक्स-मृतक तीन भाइयों में छोटा बङे भाई राम लखन, घनश्याम बहनें अमर दीपिका, झुनझुनबाला मां श्याम कली मौत की खबर सुनकर रोय जा रही।


घटना 24 मई को

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सादिकपुर ही निवासी संदीप चौरसिया 30 वर्ष पुत्र रामशरण चौरसिया एक ढाबे पर मजदूरी करता था 23 मई को लखनऊ किसी काम से गया था वापस लौटते समय रात लगभग 8:30 बजे ढाबे से घर के लिए निकला था। युवक रात भर घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसकी खोजबीन करते हुए ढाबा पर पहुंचे जहां उसके घर जाने की सूचना मिली सुबह बुधवार को सुबह राहगीरों ने सुभानी खेड़ा पुलिया के पास खंती में बाइक व एक युवक के पड़े होने की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर उसकी खोजबीन करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सूत्रों के अनुसार घटना रात लगभग 9:00 बजे किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर खाई में गिर गया युवक रात भर खंती में लावारिस की बात तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई जिससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है मौत की सूचना पर राम देवी पत्नी दो बेटियां उन्नति 3 वर्ष 6 माह की बच्ची रो-रोकर बेहाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow