गुलाबीगैंग ने हल्ला बोल कमांडेंट मनीष दुबे के विरुद्ध खोला मोर्चा

गुलाबीगैंग ने हल्ला बोल कमांडेंट मनीष दुबे के विरुद्ध खोला मोर्चा

Jul 12, 2023 - 19:02
 0  40
गुलाबीगैंग ने हल्ला बोल कमांडेंट मनीष दुबे के विरुद्ध खोला मोर्चा
नारे बाजी करती गुलाबी गैंग के कार्यकर्ता

'मनीष दुबे को हटाओ, महोबा को बचाओ' 

यह नारा गुलाबी गैंग की सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकालकर नारेबाजी की। 

क्या होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को छुपने की कहीं जगह मिलेगी। जांच लगभग पूरी निलम्बन के आसार 

प्रसाशन ने आईपीएस होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को गाजियाबाद से महोबा स्थानांतरित करदिया। स्थानांतरण की सूचना गुलाबी गैंग को मिली। गुलाबी गैंग ने कमांडेंट मनीष दुबे के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। सैकड़ों महिलाओं ने एक जुट होकर रैली निकाली और मनीष दुबे के विरुद्ध नारेबाजी करके रोष जताया है। और बर्खास्त करने की मांग की है। मामला एसडीएम ज्योति मौर्य से जुड़ा होने के चलते। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने मनीष दुबे और पत्नी के विरुद्ध जान से मारने की और झूठे मुकदमें में फसाने का आरोप लगाया है। पत्नी से अवैध सम्बन्धों की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। प्रयागराज पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच में मनीष दुबे द्वारा विभाग की छवि धूमिल करने का मामला प्रकाश में आया है। उच्चाधिकारियों ने मनीष दुबे के निलम्बन की कार्रवाई हेतु रिपोर्ट साशन को भेज दिया है। ज्योति मौर्य ने अपने पति आलोक मौर्य पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ नजदीकी बढा ली है। जिससे उसके पति व अन्य संगठनों ने ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow