Unnao ऐसा क्या हुआ कि नौ करोड़ की सम्पति पर गर्जा बुलडोजर
उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा स्वीकृति के अवैध प्लाटिंग कर निर्माण कराया जा रहा था।
उन्नाव। नौ करोड़ की अवैध प्लाटिंग पर गर्जा बुलडोजर।उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा स्वीकृत कराये गये प्लाटिंग अवैध घोषित। यूडीए की उपाध्यक्ष जिलाधिकारी के निर्देशन में अनाधिकृत रुप से प्लाटों का ध्वस्ती करण किया। इस मौके पर यूडीए के सहायक अभियंता और पुलिस बल मौजूद रहा।
सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन मोड़ पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे उपाध्यक्ष उन्नाव-शुक्लागंज प्राधिकरण के कुशल निर्देशन में 12 सितम्बर 2023 को प्राधिकरण सचिव प्रज्ञा पांडेय के पर्यवेक्षण में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराये अनाधिकृत रुप से कई गई अवैध प्लाटिंग व निर्माण के विरुद्ध प्रसाशन ने ध्वस्ती करण अभियान चलाया। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जोन एक के अन्तर्गत हुई। करोवन मोड़ पर सोनू यादव, सुरजीत यादव, पंकज यादव, रामजी श्याम जी, मिलन पैलेस, मानस बिहार पांच बीघा मालियत सात करोड़ पच्चास लाख की अवैध प्लाटिंग व निर्माण ध्वस्त की गई। वहीं पर दूसरी कार्यवाही अंकित शुक्ला पुत्र सुनील शुक्ला ओम साइ लान के पीछे एक बीघा मालियत एक करोड़ 50 लाख की अवध प्लाटिंग ट्रस्ट की गई। अवध प्लाटिंग फर्स्ट होते देख आसपास के लोग से गए।
प्राधिकरण सचिव प्रज्ञा पांडे ने कहा कि प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराए अनाधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया कि प्लाटिंग कर्ता से भूखंड खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि तलपट मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत है अथवा नहीं, बिना लेआउट स्वीकृत के प्लाट खरीदने पर क्रेता को सड़क, नाली, पानी, बिजली आदि मूलभूत सुविधाएं प्राप्त नहीं होती हैं। साथ ही यह भी अनुरोध किया कि भवन के निर्माण से पूर्व नियमानुसार प्राधिकरण में मानचित्र प्रस्तुत कर मानचित्र स्वीकृत करने के पश्चात ही निर्माण प्रारंभ किया जाये। इस ध्वस्तीकरण के मौके पर सहायक अभियंता राम गोविंद राजपूत, सहायक अभियंता अकरामुद्दीन,अवर अभियंता सुधीर कुमार, अनुराग नागर, शिव प्रकाश शुक्ला, प्राधिकरण परावर्तन स्टाफ और सदर कोतवाली पुलिस बल उपस्थित रहा
What's Your Reaction?