उन्नाव ।माखी थाना क्षेत्र के अन्नतखेडा के पास छः दिन पूर्व गोवंशीय व्यवसायी के साथ लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया । पुलिस ने दो बाइक तीन तमंचा और 4800 नगदी बरामद की । तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर कर दिया वहीं रेकी करने वाला साथी भाग निकला। लुटेरे बाइक से गोवंशीय लोडर चालक से फोनपे व अवैध रूप से रुपये लूटकर भाग निकले थे। घटना में प्रयोग की गई पुलिस लिखी बाइक सहित दो बाइकों को सीज कर दिया है। पुलिस चौथे आरोपी की तलास कर रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के लालाखेड़ा निवासी अर्जुन वर्मा पुत्र सीताराम ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि 19 मई को रात लगभग 10:00 बजे माखी-मुर्तजा नगर सम्पर्क मार्ग पर लोडर में तीन गोवंश लादकर महेश खेड़ा जा रहा था। मार्ग पर अनंत खेड़ा गांव के पास पुलिस लिखी बाइक पर सवार तीन लोगों ने लोडर को ओवरटेक करके रुकवा लिया और मवेशियों के प्रपत्र की मांग की। प्रपत्र न मिलने पर रुपये की मांग की अर्जुन वर्मा के पास 6350 नगद मिले और 4000 रुपये फोन पे से लुटेरों ने ले लिया। रुपये लेकर लुटेरे मौके से भाग निकले । पुलिस ने तहरीर के आधार पर 22 मई को तीन बाइक सवार अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज़ कर मामले की जांच शुरु की । पुलिस ने फोनपे के भुगतान पर प्रयोग मोबाइल नम्बर के आधार पर जांच शुरु की। थाना प्रभारी रामआसरे चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को भोरपहर 3:30 बजे रुपऊ पुल के पास से रुपऊ निवासी प्रतीक सिंह उर्फ आदित्य साथी विजय कुम्हार खेडा निवासी संदीप विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया उनके पास घटना में प्रयोग की गई आगे पुलिस और पीछे ठाकुर लिखी बाइक और दूसरी अपाचे बाइक बरामद की। तीनों लुटेरों के पास 315 बोर का अवैध तमंचा व दो - दो जिंदा कारतूस लूट के 4800 रुपये बरामद किया। जांच में रेकी करने वाला शिवम उर्फ गोगा भाग निकला। तीनों आरोपियों को अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश कर कोर्ट भेज दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन पूर्व घर से गिरफ्तार किया था। तब से थाने में पूछताछ की जा रही थी।