एडीजी ने निरीक्षक राजेश सिंह को प्रस्सति पत्र से क्यों सम्मानित

अपर पुलिस महानिदेशक ने हसनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर भूरी भूरि प्रशंसा की। एसो ने मृत युवती को .....

May 27, 2023 - 22:31
 0  633
एडीजी ने निरीक्षक राजेश सिंह को प्रस्सति पत्र से क्यों सम्मानित

उन्नाव ।  अपर पुलिस महानिदेशक ने हसनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर भूरी भूरि प्रशंसा की। एसो ने मृत युवती को जीवित बरामद किया था। हत्या के आरोप में  निर्दोष युवक को आरोप से बरी कराया था। 2018  में आसीवन थाना क्षेत्र में एक युवती का जला शव मिला था जिसकी हत्या के आरोप में एक युवक जेल में बंद था।
आसीवन थाना क्षेत्र के शैरपुर कलां गांव के पास सारदा नहर के पास सन 2018 में एक युवती का अधजला शव मिला था। तत्कालीन थाना प्रभारी ने सदर कोतवाली के मोहल्ला जुराखन खेड़ा निवासी पति योगेन्द्र कुमार की तहरीर पर पत्नी श्रद्धा उर्फ माही की हत्या के आरोप में एक निर्दोष युवक को जेल भेज दिया था। हत्या से लेकर जेल भेजने तक तीन थाना प्रभारी की विवेचना के बाद फरवरी 2020 में थाना प्रभारी राजेश सिंह ने थाने की कमान सम्भाल कर जांच शूरु की । निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सर्विलांस और इलेक्ट्रानिक संसाधनों से सम्पर्क कर युवती के जीवित होने का सुराग महाराष्ट्र में लगा।युवती को बरामद करने के लिए पुलिस की टीम गठित की। टीम में वर्तमान माखी थाना प्रभारी रामआसरे चौधरी महिला पुलिस बल के साथ महाराष्ट्र पहुंचे। जहाँ 14-10-2020 को श्रद्धा उर्फ माही अपने प्रेमी के साथ मिली। पुलिस ने उसे उन्नाव न्यायालय में हाजिर कर उसके बयान दर्ज कराया। उसकी हत्या के आरोप में जेल में बंद युवक को बरी कराया । हत्या जैसे जघन्य अपराध में बेगुनाह को सजा से मुक्त कराया। जिसको अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने संज्ञान लेकर हसनगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रस्सति पत्र चरित्र पंजिका में संलग्न करने का आदेश दिया है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow