उन्नाव । आसीवन थाना क्षेत्र के खानपुर सुरौली में बाइक सवार दो ठगों ने वृद्ध महिला को बच्चों की दुहाई देकर एक लाख की ज्वैलरी पार कर दी । वृद्धा गांव के पास बकरियां चरा रही थी। बाइक सवार युवकों ने तंत्र विद्या से परिवार की स्थिति बताकर मानसिक वस में करके घटना को अंजाम दिया।
थाना क्षेत्र के खानपुर सुरौली निवासी कामता प्रसाद की पत्नी शिवरानी (65) गांव से आधा किमी दूर खेत में बकरियां चरा रही थी। वृद्दा ने बताया कि रास्ते में एक बाइक पर सवार दो युवक रुककर बातचीत करने पर अपने आप को तांत्रिक बताते हुए पारिवारिक स्थित बताया कहा कि आपके तीन लड़के थे जिनमें दो की मौत हो गई है। एक बेटा बचा है उस पर भी मौत का साया मंडरा रहा है। दो बेटों को खोने के बाद वृद्ध मां की ममता कांप उठी और ठगों के वसी भूत हो गई। अब ठगों ने अपनी चाल चली कहा कि बेटे की जिंदगी बचाने के लिए तुम्हारे घर में जो भी स्वर्ण आभूषण हैं उन्हें अभिमंत्रित करके बेटे को बचाया जा सकता है। वृद्ध मां ठगों के जाल में फंस गई और घर से करीब एक लाख की ज्वैलरी की पोटली लेकर ठगों को दे दिया। एक ठगों ने कुछ मंत्र बुदबुदाया दूसरे ने कहा कि भगवान का नाम लेते हुए दो खेत जाओ पीछे मुडकर मत देखना। कुछ दूर जाकर महिला ने पीछे मुडकर देखा तो दोनों ठग बाइक लेकर भाग रहे थे तब उसे ठगी का अहसास होने पर दहाड़े मारकर रोने लगी। गांव में भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने ठगों को खोजने का असफल प्रयास किया।