Unnao accident आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे में दो की मौत दो दर्जन से अधिक घायल
डीसीएम चालिस मजदूरों को लेकर इटावा जा रही थी बस ने पीछे से टक्कर मारदी
Welive24, उन्नाव । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी डीसीएम पलट गई। हादसे में चालक व मजदूरों को लेकर जा रहा ठेकेदार की मौत हो गई गई वहीं डीसीएम में सवार दो दर्जन मजदूर घायल हो गए। हादसे का कारण डीसीएम के पीछे बस की टक्कर होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।.
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के नऊवाखेडा निवासी ठेकेदार मोहित 35 पुत्र हरिश्चंद्र कैटरिंग का काम ठेके पर करता था। इटावा में भंडारे में कैटरिंग का काम करने के लिए 40 मजदूरों को लेकर डीसीएम से जा रहा था। गुरुवार की रात ठेकेदार लखनऊ के आलमबाग से मजदूरों को लेकर डीसीएम से जा रहा था। शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 252 पर गांव सबली खेड़ा के पास तेज रफ्तार बस ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे सवार लगभग 40 मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बांगरमऊ सीएचसी भेज दिया । डाॅक्टर ने डीसीएम चालक लाल बहादुर 47 पुत्र गंगा प्रसाद निवासी शाही खेड़ा, रुसेना लखनऊ और ठेकेदार मोहित को मृत घोषित कर दिया। 24 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में सीतापुर के राकेश(40), हरदोई के सरोज (25), सर्वेश पुत्र टुन्ना (25) होरीलाल (23), आशीष (25), राकेश (35), उमेश (15) , गुड्डन(15), लवकुश(17), अरदम(26),छेद (17),
लखनऊ के मंशाराम (23), मंशाराम (17), सोनू (40),
सीतापुर के रिंकू ( 18), हनुमान (35), जीतू (20), नंद किशोर, अजय, लवकुश,राम स्वरूप, निपुन कुमार, सूरज, पुत्तीलाल,.लवकुश पुत्र नंदलाल, मदन सहित चौबीस मजदूर घायल हो गए। डाॅक्टर ने गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।
What's Your Reaction?