Unnao फौजी ने पत्नी की हत्या कर शव घर मे किया दफन

फौजी ने पहली पत्नी की हत्या कर टैंक मे शव किया दफन ,चला गया ड्यूटी भांजी की सूचना पर जांच मे मामला आया सामने -एएसपी शशिशेखर सिंह

May 18, 2023 - 17:16
 0  1003
Unnao फौजी ने पत्नी की हत्या कर शव घर मे किया दफन

उन्नाव  - सदर कोतवाली क्षेत्र के  इंद्रानगर मोहल्ले में एक फौजी ने  पत्नी की हत्या कर घर में दफन कर दिया। शहर में ही रहने वाली मृतका की भांजी ने पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी  की रिपोर्ट दर्ज कराया था । गुमशुदगी की जांच करते पुलिस उसके फौजी पति तक पहुंची ,पति ने पत्नी की हत्या कर शव छुपाने की घटना स्वीकार की  पुलिस ने पति को ग्वालियर यूनिट जाकर पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। कोतवाली पुलिस ने शव खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  है। 

एक सप्ताह बाद गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर खुदाई करवाकर शव बरामद कर लिया। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह तहसीलदार  सदर कोतवाल राजेश पाठक अस्पताल चौकी प्रभारी प्रवीण पुंज समेत कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। पुलिस के अलावा फारेंसिक टीम भी जांच के लिये बुलाई गई है 

बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के धौलपुर गांव निवासी रामलखन सिंह आर्मी  में नायक के पद पर तैनात है। वर्तमान में उसकी तैनाती ग्वालियर में है। उसकी 35 वर्ष पूर्व  संतोष (48) के साथ शादी हुई थी सतोष के  कोई बच्चे नहीं थे। जिस तंग आकार फौजी ने  10 साल पहले बाराबंकी जिला के रामनगर आंगनपुर गांव निवासी वंदना से दूसरी शादी की थी।  उससे  तीन बच्चे  हैं। दूसरी शादी करने पर संतोष ने गुजारा भत्ता ले रही थी  रामलखन पहली पत्नी संतोष को 6000 रुपये गुजारा देता था।  इसी साल रामलखन ने शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में मकान बनवाया जहां उसकी दूसरी पत्नी रहने लगी। पहली पत्नी को नए मकान की भनक  मिली तो उसने एक कमरे में गुजारा भत्ता बढ़ाने और नए मकान मे रहने की जिद की । एक माह पूर्व भी वह वहां रहने आ गई। 

संतोष की गदन खेड़ा निवासी भांजी आशा सिंह पत्नी शैलेंद्र सिंह  ने बताया की  एक मई को राम लखन छुट्टी पर शहर था ।  11 मई को राम लखन और  संतोष के बीच  झगड़ा हुआ। जिस पर उसने मारपीट की। यह बात संतोष ने फोन पर जानकारी मिली । मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घर ढूंढती रही लेकिन सही लोकेशन न मिलने से लौट गई। उसी रात रामलखन ने गमछे से गला दबाकर संतोष की हत्या कर दी और रात भर उसका शव कमरे में डाले रखा। सुबह होने पर मंडी से चार लेबर लाया और टैंक खुदवाने की बात कहकर गड्ढा खुदवाया। इसके बाद रात के अंधेरे में उसी गड्ढे में संतोष के शव को दफन कर दिया और अगले दिन अपनी ड्यूटी करने  यूनिट चला  गया। पहली पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गई। 

घटना के अगले दिन जब शहर निवासी मृतका की भांजी आशा उसका हालचाल जानने घर पहुंचे तो ताला लटका मिला। उसने फोन कर मामा से संतोष के बाबत पूछा तो मामा ने गोलमोल जवाब देते हुए उसी पर आक्षेप लगाने शुरू कर दिए। आशा ने कोतवाली पहुंच मामी संतोष के गायब होने की बात बताई। जिस पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद बुधवार को आशा ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। उसने अपने मामा पर मामी की हत्या करने की आशंका भी जताई। जिस आधार पर पुलिस रामलखन की तलाश में ग्वालियर पहुंची। जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया की आरोपी पति को उसके यूनिट को पत्नी की हत्या  के आरोप की जानकारी देकर हिरासत मे ले लिया है उसकी नीसान देही पर शव खोदवाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow