परियर में भदई अमावस्या पर लगा भीषण मेला
भदई अमावस्या पर सुबह से ही गंगा मेला देखने वालों का उमड़ा हुजूम

परियर में भदई अमावस्या पर लगा भीषण मेला
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, भदई अमावस्या पर सुबह से ही गंगा स्नानार्थियो मेला देखने वालों का हुजूम उमड़ा जो कि देर शाम तक अनवरत जारी रहा
परियर उन्नाव I भदई अमावस्या पर परियर में गंगा तट से लेकर परियर जानकी कुण्ड तक उमड़ा आस्था और श्रद्धा का जनसैलाब सुबह भोर पहर से ही लोगों में गंगा स्नान कर और बाबा बलखण्डेश्वर धाम और बाबा जंगलेश्वर धाम में विराजे भूत भावन भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने की होड लगी रही | परियर में भी जो सदियों से लगता आ रहा मेला अपना अस्तित्व खो चुका था | उसे पुनर्जीवित करने के लिए भाईजी सतीश बाजपेई डिप्टी चेयरमैन राष्ट्रीय पत्रकार महासभा और विपिन अवस्थी प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जो बीणा उठाया उसे ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही सफलतापूर्वक पुनः अपने पुरानी छवि के अनुसार वापसी करते हुए बहुत बड़ा मेला लग सका | मेला का मुख्य आकर्षण आल्हा गायन रहा | मेला में बिसातखाना, खिलौने, मिठाई, लकड़ी के खिलौने बर्तन झूलों आदि सहित सैकड़ों दुकानें सजी थी | मेला में भाईजी सतीश बाजपेई और विपिन अवस्थी द्वारा पधारे मुख्य अतिथि सदर विधायक माननीय पंकज गुप्ता को अंग वस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया | साथ ही साथ सफीपुर नगर पालिका अध्य्क्ष प्रतिनिधि सौरभ बाजपेई, नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी, राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउण्डर चेयरमैन श्रवण कुमार पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारी गण, प्रेस क्लब उन्नाव के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्रा, महामंत्री भानू सिंह चन्देल, जर्नलिस्ट प्रेस क्लब शुक्लागंज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्षितिज बाजपेई सहित सभी सम्मानित ग्रामीण व क्षेत्रिय गणमान्य अतिथियों को भी अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया | क्षेत्र पंचायत सदस्य रागिनी अवस्थी, प्रतिनिधि विपिन अवस्थी व भाईजी सतीश बाजपेई द्वारा सभी दुकानदारों को भोजन वितरित किया गया |
What's Your Reaction?






