Unnao news रक्तदान शिविर में महादानियों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर मे 12 महादानियों ने किया रक्तदान

*रक्त दान महादान
लक्ष्यहॉस्पिटल चकलवंशी में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.....
रिपोर्ट - अनुज कुशवाहा
ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के कस्बा चकलवंशी में स्वास्तिक चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से दिनाँक 1/9/2025 को रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें रक्तवीर 1.कपिल देव... 2.विकाश रावत... 3.हरिओम पाण्डेय... 4.संदीप राठौर... 5.मानसी द्विवेदी.... 6.चाँद बाबू.... 7.सतीश... 8.रामकृष्ण राठौर (मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ).. 9.विक्रम सिंह... 10.रंजना सिंह... 11.दीपक राठौर व् 12.दीपांशु राठौर (डायरेक्टर लक्ष्य हॉस्पिटल) इत्यादि द्वारा रक्तदान किया गया.. कैम्प में रक्तवीरों को प्रमाण पत्र और एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया..... इस कार्यक्रम को सफल और आसान बनाने के लिए स्वास्तिक ब्लड बैंक की टीम 1..सौरभ ज़ी, प्रांजुल ज़ी, ज्ञान ज़ी अमित ज़ी को दीपांशु राठौर ज़ी द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया और साथ ही कहा समाज में ऐसे पुनीत कार्य होते रहने चाहिए सभी क्षेत्रवासी व् स्वास्तिक ब्लड बैंक के द्वारा *लक्ष्य हॉस्पिटल* का आभार व्यक्त किया......
What's Your Reaction?






