79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे देश में हुआ ध्वजारोहण

बड़ी-धूमधाम-से-मनाया-गया-79वां-स्वतंत्रता-दिवस

Aug 15, 2025 - 18:42
Aug 16, 2025 - 13:42
 0  85
79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे देश में हुआ ध्वजारोहण

79 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे देश में हुआ ध्वजारोहण

महेश राजपूत की रिपोर्ट 

चकलवंशी I उन्नाव ग्राम पंचायत फिरोजपुर कला के ग्राम पन्ना खेड़ा गांव में झण्डा फहराकर लोगों ने बड़ी धूमधाम से 79 स्वतंत्रता दिवस मनाया देश को आजाद काराने में शहीद हुए वीर जवानों को याद किया गया तथा वंदे मातरम,भारत माता की जय के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा क्योंकि 15 अगस्त 1947 को ही हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ था इसीलिए तभी से 15 अगस्त को संपूर्ण भारत में ध्वजारोहण का कार्यक्रम जगह-जगह पर किया जाता है और तभी से हम इस दिन को हम एक त्योहार के रूप में भी मानते हैं झण्डा रोहण के उपरान्त वहां पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उन्हें राष्ट्र सेवा में सदैव समर्पित रहने के कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर रामू,महेश,अजय,गुलाब रवी यादव,अवधेश, देवेन्द्र,विशाल राजवंशी सहित गांव के बहुत से सम्मानित गढ़मान्य लोग उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow