भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम उन्नाव में संपन्न
भारतीय-रिजर्व-बैंक-लखनऊ-द्वारा-जागरूकता-कार्यक्रम-उन्नाव-में-संपन्न-हुआ

भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ द्वारा जागरूकता कार्यक्रम उन्नाव में सम्पन्न
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, उपभोक्ता शिक्षण और संरक्षण कक्ष भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम सतर्कता और शिकायत निवारण जागरूकता कार्यक्रम आर जे टी उन्नाव में सम्पन्न हुआ |
आज दिनांक 30.6.25 को उपभोक्ता शिक्षन और संरक्षण कक्ष भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम सतर्कता और शिकायत निवारण जागरूकता कार्यक्रम आरसेटी उन्नाव में संपन्न हुआ । जिसमें गणमान्य आरबीआई सदस्य और जिला अग्रणी प्रबंधक श्री राजकुमार गौतम जी आर सेटी निदेशक श्री गौरव कुमार जी एवं वित्तीय सलाहकार बी एन शुक्ला जी , संकाय सदस्य श्री सचिन सिंह, देवेंद्र वर्मा एवं समस्त आरसेटी परिवार उपस्थित रहा ।जिसमें ट्रेनीज को विभिन्न प्रकार के होने वाले फ्रॉड से रुबरु कराया गया और उन्हें अन्य प्रकार की भी जानकारी हमारे आरबीआई के अधिकारियों के द्वारा दी गई।
What's Your Reaction?






