Ganga flood बाढ़ के पानी में डूबने से किशोर की मौत
कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव को निकाल बाहर परिजनों में मचा कोहराम

बाढ़ में डूबने से युवक की मौत
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, सफीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परियर निवासी कल्लू पुत्र हरी शंकर उम्र 17 वर्ष की डूबने से हुई मौत
सफीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परियर में गंगा नदी के उफान के साथ साथ कल्याणी नदी भी अपने उफान पर है जिसमें दोपहर को कल्लू पुत्र हरी शंकर गौतम उम्र 17 वर्ष की डूबने से हुई मौत |
कड़ी मसक्कत के बाद प्रदीप कश्यप, सोनू कश्यप, मिश्री लाल कश्यप, मुकेश कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप आदि गौताखोरों ने शव ढूंढ कर बाहर निकाला | मौके पर एस एच ओ सफीपुर सहित पुलिस बल मौजूद रहा| शव को पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव भेजा गया |
What's Your Reaction?






