Ganga flood news बाढ की विभीषिका से लोगों में मचा हाहाकार |
मौके पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी ना ही स्वास्थ्य टीम

बाढ की विभीषिका से हाहाकार
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
परियर I उन्नाव, गंगा नदी के उफान के कारण परियर क्षेत्र के दर्जनों गाँव जलमग्न| लोगों के घरों में घुसा बाढ का पानी ग्रहस्थी हुई नष्ट| लोगों में मचा हाहाकार |
परियर क्षेत्र में गंगा नदी के उफनाने के चलते दर्जनों गाँव जलमग्न हो गये हैं | लोगों के घरों में बाढ का पानी घुसने के कारण जहाँ ग्रहस्थी नष्ट होने से सबसे बड़ी समस्या खाने पीने हो रही है वहीं पशुओं के सामने चारे की समस्या खड़ी हो गई है | लोग घरों को छोड़ बाढ केंद्र और सड़क मार्ग के किनारे त्रिपाल लगाकर रहने को मजबूर है | बाढ की स्थिति इतनी विकराल है कि परियर बिठूर सम्पर्क मार्ग के ऊपर से पानी बहने के कारण परियर बिठूर सम्पर्क मार्ग बंद कर दिया गया है | लोग घरों से निकलने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं सभी गावों का सम्पर्क मुख्य मार्ग से टूट जाने से सबसे भयानक समस्या छात्र छात्राओं, मजदूरी और नौकरी पेशा वालों को हो गई है | फिलहाल अभी तक किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचने की जरूरत नही समझी | न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ही पहुंची है |
What's Your Reaction?






