आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति हलचल हुई तेज

संजय कुमार लोधी के समर्थन में निकली भव्य रैली, हजारों कार्यकर्ताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन...

Oct 2, 2025 - 18:41
Oct 2, 2025 - 19:51
 0  4
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति हलचल हुई तेज

उन्नाव.संजय कुमार लोधी के समर्थन में निकली भव्य रैली, हजारों कार्यकर्ताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन...

उन्नाव.जिले में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। भावी प्रत्याशी समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर क्षेत्रीय मतदाताओं तक अपनी पहुँच बनाने में जुट गए हैं।

सिकंदरपुर सरोसी द्वितीय क्षेत्र से भारतीय सभ्यता पार्टी समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी संजय कुमार लोधी के समर्थन में रविवार को एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले और ढोल-नगाड़ों के बीच रैली द्वितीय क्षेत्र के दर्जनों गाँवों से होकर गुज़री। इस दौरान ग्रामीणों से अपील की गई कि भारतीय सभ्यता पार्टी समर्थित प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाया जाए।

रैली में भारतीय सभ्यता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार लोधी, राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र कुमार, जिला अध्यक्ष भगवत प्रसाद राजपूत, जिला अध्यक्ष पवन कुमार लोधी, दिनेश कुमार लोधी, मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश धर्मेंद्र नामदेव, साहिल राजपूत और सक्रिय कार्यकर्ता राकेश कुमार लोधी समेत हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे।

रैली के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में जुटी भीड़ ने पंचायत चुनाव में मुकाबले को और रोचक बना दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow