Unnao accident बहन से मिलने जा रहा युवक के साथ ये हादसा हो गया
बाइक सवार युवक बिजली के पोल से टकरा कर मौत
उन्नाव ।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के अतहा-पावा सम्पर्क मार्ग पर शव पड़ा देख सनसनी फैल गई। बाइक सवार युवक बिजली के पोल से टकरा कर हादसा हो गया। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांव सिपाहिन खेड़ा(बिजलामऊ) निवासी ब्रजेश उर्फ दुन्नी (35)पुत्र छोटेलाल पाल सफीपुर के अतहा के मजरा लक्षिमनखेडा अपने बहनोई सुन्दरलाल पाल के यहाँ बाइक से जा रहा था। रविवार को रात पावा-अतहा सम्पर्क मार्ग पर सड़क की पटरी पर खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। बाइक सवार युवक का सर पोल से टकराने से गम्भीर रुप से घायल हो गया। अस्पताल न पहुंचने से उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई।सुबह सड़क की पटरी पर शव देख राहगीरों में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्राम प्रधान सुरेन्द्र ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परियर चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने शव की पहचान कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना पर पत्नी सुदेवी एक पांच वर्ष की बेटी अनाया रो रो कर बेहाल है।
What's Your Reaction?