एक तरफ महिला सशक्तिकरण की मुहिम वहीं दूसरी तरफ इसे धराशायी करने की कोशिश करते कुछ दबंग

दीवार को कुछ दबंगों द्वारा गिरा कर गरीब को किया जा रहा प्रताड़ित |

Oct 4, 2025 - 21:25
Oct 5, 2025 - 13:31
 0  11
एक तरफ महिला सशक्तिकरण की मुहिम वहीं दूसरी तरफ इसे धराशायी करने की कोशिश करते कुछ दबंग

एक तरफ महिला सशक्तिकरण की मुहिम वहीं दूसरी तरफ इसे धराशायी करने की मुहिम

भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट

 एक तरफ योगी सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश में मिशन शक्ति 5 चला रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ दबंग इस मुहिम को धराशायी करने पर उतारू है | 

 उन्नाव, सफीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परियर में बाढ पीडित गरीब महिला की मकान के लिए बन रही दीवार को कुछ दबंगों द्वारा गिरा कर किया जा रहा है प्रताड़ित |

   सफीपुर थाना क्षेत्र के गाँव परियर में बिट्टो पत्नी रामगोपाल निवासी महानन्दपुरवा थाना गंगाघाट ने अपने रिश्तेदार के साझे में एक 20 फुट का प्लाट किसी तरह पिछले वर्ष भूमि संख्या 265 में खरीदा था | उस पर उसी समय पिलर खड़े कर दिए थे | पीड़िता ने बताया कि मेरा बेटा कपड़े सिलाई का काम करता है | बाढ मे हर वर्ष घर ग्रहस्थी बर्बाद हो जाती थी | इसलिए अब कुछ रुपयों की व्यवस्था हुई तो मैं अपने प्लाट में दीवार बनवा रही थी | आज सुबह मिस्त्री और लेबर दीवार जुडाई का काम कर रहे थे कि अचानक कुछ दबंग लोग आए और गालियाँ देते हुए मेरी बन रही दीवार गिरा कर काम न करने देने की धमकी देते हुए भाग गये | पीडिता ने पुलिस चौकी परियर में और थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है | इस संबंध में थाना प्रभारी एस एन तिवारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow