Unnao accident सड़क हादसे में सास बहू की मौत युवक गम्भीर घायल
युवक बाइक से मां और दादी को दवा लेने जा रहा था। दो परिवार में दो मौत से कोहराम मच गया

उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बिरसिंहपुर मार्ग पर सधीरा गांव के टिकुरा के पास रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सास-बहू की मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, माखी थाना क्षेत्र के मर्दनखेड़ा निवासी संदीप (20) पुत्र रघुवीर अपनी मां रामश्री (42) और दादी फूला देवी के साथ दवा लेने कुरौली जा रहा था। इसी दौरान अजगैन क्षेत्र के टिकुरा के पास पीछे से आ रहे ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दादी फूला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल रामश्री को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, संदीप की हालत नाजुक देखते हुए उसे हैलट, कानपुर रेफर किया गया। परिजनों ने बाद में उसे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ऑटो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






