परियर!उन्नाव मरौदी मैया मेले का एसडीएम, कोतवाल ने किया गया निरीक्षण

मंदिर में यांत्रिक झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहती है शांति पूर्वक मेला संपन्न कराने के लिए कर आयोजक व ग्रामीणों से बैठक कर जानकारी ली जानकारी दी

Sep 26, 2025 - 17:33
Sep 27, 2025 - 10:11
 0  38
परियर!उन्नाव मरौदी मैया मेले का एसडीएम, कोतवाल ने किया गया निरीक्षण

महेश राजपूत की रिपोर्ट 

परियर!उन्नाव मरौदी मैया मेले का किया गया निरीक्षण

उन्नाव I विकास खण्ड सिकन्दरपुर सिरोसी आस्था का केन्द्र बिन्दु बने ग्राम पंचायत मरौंदा मझवारा में हर वर्ष नवरात्रि पर लगने वाले मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर व थानाध्यक्ष एस एन तिवारी की पीस कमेटी की बैठक एवं दिये दिशा निर्देश | 

 सिकन्दरपुर सिरोसी की ग्राम पंचायत मरौंदा मझवारा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मारौंदी म‌ईया का मेला आगामी 30 सितम्बर मंगलवार और 1 अक्टूबर दिन बुधवार को लगेगा | मेला परिसर में पुलिस प्रशासन द्वारा

पीस कमेटी की बैठक कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई सुरक्षा और शांति व्यवस्था पर चर्चा हुई | परम्परागत मेले का निरीक्षण करने पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी ने शांति व्यवस्था और मुख्य रूप से सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी सफीपुर व मेला प्रबंधक महेंद्र सिंह को दिशा निर्देश दिए | प्रशासन की ओर से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया | मेला संचालक महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, मेला 30 सितम्बर व 1 अक्टूबर को दो दिन तक चलेगा। सफीपुर इंस्पेक्टर एसएन तिवारी परियर चौकी पुलिस बल एवं ग्रामवासी मौजूद रहे | मेला प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow