Unnao accident गंगा स्नानार्थी बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
आवारा मवेशी के टकराने से अनियंत्रित बाइक को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी

उन्नाव।सदर कोतवाली के गहरा के पास लखनऊ-कानपुर हाइवे पर गंगा स्नानार्थी की बाइक आवारा मवेशी के टकराने से हाइवे पर अनियंत्रित होकर गिरी। पीछे से डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। तीसरा साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद वाहनो की कतार लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एक घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।
उन्नाव कोतवाली के शेषपुर नरी निवासी नितिन सोनवानी पुत्र दिनेश गांव के आदित्य सैनी पुत्र मनोज और गरीब बाइक से गंगा स्नान करने गये थे। सोमवार को सुबह जाजमऊ गंगाघाट से स्नान करके वापस जा रहे थे। गहरा गांव के सामने आवारा मवेशी से टकरा कर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये। पीछे से डंपर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में नितिन आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई ।तीसरा साथी गरीबे गम्भीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद लखनऊ-कानपुर हाइवे पर एक लेन में वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को जिला अस्पताल भेज दिया है।
सूचना पर अचलगंज एस ओ राजेश पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और टैंकर हटवा कर यातयात सामान्य किया।
What's Your Reaction?






