Unnao accident गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर पलटा
ई रिक्शा को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा दो दर्जन घायल

उन्नाव । माखी थाना क्षेत्र के बिठूर मार्ग पर चकलवंशी के पास ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर ट्राली पलट गया। ट्राली मे सवार लगभग चालीस यात्रियों में 25 लोग घायल हो गए। चार एम्बुलेंस से घायलो को सफीपुर सीएचसी भेज दिया जहाँ से डाक्टर ने पांच लोगों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।एक घंटे मार्ग जाम रहा।
आसीवन थाना क्षेत्र के छत्ताखेडा गांव में सामूहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथा समापन के बाद शुक्रवार को गांव के मंजेश पुत्र स्व श्यामलाल अपने ट्रैक्टर से परियर घाट पर गंगा में विसर्जन करने जा रहे थे। उसने बताया कि लगभग चालीस श्रद्धालु ट्राली में सवार थे। चकलवंशी चौराहे से तीन सौ मीटर दूर बिठूर मार्ग पर सड़क किनारे ईरिक्सा खडा था। रिक्शा को बचाने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने मिलकर ट्राली सीधा कराया और एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची चार एम्बुलेंस से पच्चीस घायलों को सफीपुर सीएचसी भेज दिया। जहाँ डाक्टर ने पांच की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। ट्राली में अधिकांश बच्चे थे।
What's Your Reaction?






