Unnao crime कुल्हाड़ी के बेत से गर्दन दबाकर किसान की हत्या

किसान बाजार से सब्जी बेचकर घर जा रहा था

Jan 13, 2025 - 22:00
 0  557
Unnao crime कुल्हाड़ी के बेत से गर्दन दबाकर किसान की हत्या

उन्नाव। कुल्हाड़ी के डंडे से हमला कर युवक की हत्या। परिजनों में मचा कोहराम। हत्या की सूचना पर पहुंची सफीपुर सीओ ने मामले की जांच शुरु की। 

माखी थाना क्षेत्र के जवाहर खेड़ा निवासी मोहन (50)पुत्र स्व धनीराम सोमवार को सायं बाजार से घर लौट रहा था। डीहा गांव के पास हरदोई-उन्नाव मार्ग पर समोसे की दुकान से कुछ सामान लेने लगा । तभी गांव का युवक नशे की हालत में दुकानदार के भांजे से अभद्रता करने लगा। जिसका मोहन ने विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने कुल्हाड़ी लेकर उसको दौडा लिया जिससे मोहन लड़खड़ा कर गिर गया । हमलावर ने उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी का बेत रखकर दबा दिया। ग्रामीणों ने छोडाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने हालत गम्भीर देख अपने वाहन से उसे जिला अस्पताल भेज दिया है।जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। गांव में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि मारपीट में मौत हुई है मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची सीओ सफीपुर मायाराय ने लोगों से पूछताछ की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow