राशन कार्डो मे फर्जीवाड़ा का खुलासा,कोटेदार गमन करता है गरीबो का राशन

राशन कार्ड के जांच मे नायब तहसीलदार को फर्जी यूनिट मिले

Jul 19, 2023 - 19:44
 0  32
राशन कार्डो मे फर्जीवाड़ा का खुलासा,कोटेदार गमन करता  है गरीबो का राशन
जांच कराते नायाब तहसीलदार सचीन्द्र शुक्ल
उन्नाव । राशन कार्ड मे  सैकड़ों फर्जी यूनिट की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने जांच करने गाँव पहुचे। जांच में कई राशन कार्डों में फर्जी यूनिट दर्ज पाये गये हैं। इससे पहले एक माह का राशन वितरण न करने की ग्रामीणों की शिकायत पर कोटा निलम्बित कर दिया गया था। पिछले माह ही दुकान बहाल हुई है। मजिस्ट्रेट ने टीम गठित कर सभी राशन कार्ड सत्यापन कराने का आश्वासन दिया है।
तहसील के ब्लाक सरोसी क्षेत्र के बंदाखेडा निवासी बीडीसी शुभम सिंह, राहुल सिंह ने कोटेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार को सदर नायब तहसीलदार सचीन्द्र शुक्ला ने गांव पहुंच कर राशन कार्डो का सत्यापन किया। राशन कार्डो में युनिट की संख्या अधिक मिली। नायब तहसीलदार सचीन्द्र शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर राशन कार्ड की जांच की जा रही है जांच में राशन कार्ड धारकों की संख्या कम पहुंची थी जिससे लगभग 20 राशन कार्डों का सत्यापन हो सका जिसमें यूनिट की संख्या अधिक पाई गईं है। राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा मिला है। टीम बनाकर सभी कार्डो का सत्यापन कराया जायेगा। राहुल सिंह ने बताया कि सन 2020 से सरकारी राशन कार्डो में फर्जी वाड़ा चल रहा था। अन्य ब्लाक क्षेत्र के निवासियों के आधार सीड कराकर राशन वितरण किया जा रहा था। कोटेदार सीता सिंह ने जनवरी 2022 में कार्ड धारकों का बायोमेट्रिक कराकर राशन का वितरण नहीं किया था जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराने की मांग की थी। तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक ने जांच कराकर दुकान निलम्बित कर दी थी। जून माह में सीता सिंह के नाम राशन दुकान बहाल हो गई है। लेकिन यूनिट का फर्जीवाड़ा बरकरार है। ग्राम पंचायत के पात्र ग्रहस्थी के 507 राशन कार्ड में 2350 लाभार्थी और अन्त्योदय के 216 कार्ड में 632 लाभार्थी दर्ज हैं।लगभग 800 फर्जी लाभार्थी कार्ड पर दर्ज हैं। कोटेदार 800 यूनिट का राशन अधिकारियों की मिलीभगत से उठा रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow