बकरीद के त्योहार पर ऐसा क्या हुआ कि कोहराम मच गया
गंगा में नहाते आठ डूबे एक की मौत
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पुराने गंगा पुल के पास नहाते आठ दोस्त पानी में डूबे। एक युवक की पानी में डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों ने सात को बचाया। बकरीद के त्योहार पर कानपुर के मीरपुर छावनी निवासी आठ युवक व किशोर गंगा नहाने आये थे। पुलिस ने सात को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शनिवार को मीरपुर छावनी निवासी मोतसीम आलम (18) पुत्र मुस्ताक बकरीद के त्योहार पर अपने साथी रमजान, अयान, कामरान, अफ़रान, तबरेज, असलान, शाहरुख के साथ घर से घूमने निकले थे। बाइक से सभी शुक्लागंज के पुराने पुल के नीचे पहुंचे। जहां सभी गंगा में नहाने लगे।
इसी बीच मोतसीम गहरे पानी में चला गया। दोस्त को डूबते देख साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वे भी डूबने लगे। एक साथ आठ लोगों के डूबने से तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जिस पर गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगाई और किसी तरह सात को बाहर निकाला। मोतसीम गहरे पानी में चला गया। जिसे गोताखोरों ने लगभग एक घंटे बाद उसे बाहर निकाला। गंगा के पानी में युवक के डूबने की सूचना पर गंगाघाट कोतवाल चंद्रकांत सिंह मौके पर पहुंचे। मोतसीम के डूबने की सूचना पर उसकी मां व परिजन तट पर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजन उसके जीवित होने की उम्मीद से इलाज के लिये उसे उर्सला ले गये। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
What's Your Reaction?