नोएडा। (गौतमबुद्धनगर) पाकिस्तानी महिला भारतीय इंटेलीजेंट को चकमा देकर नेपाल के रास्ते प्रेमी के साथ रहने भारत पहुंची। मोहल्ले में चर्चा गर्म होने पर पच्चास दिन बाद एल आई यू को सूचना मिली बताया जारहा है कि रबूपुरा निवासी युवक से पब्जी(PUBG) गेम खेलते महिला से प्यार हो गया था।
पाकिस्तान की महिला बिना इजाजत ग्रेटर नोयडा में होने की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और खोजबीन शुरु की। हालाकि पुलिस ने उसे खोज निकाला है और उससे पूछताछ की जा रही है।
प्रथम द्रष्टया जो तथ्य निकल कर आये हैं उसमे ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पब्जी(PUBG) गेम खेलते हुए रबूपुरा निवासी सचिन और सीमा नाम की पाकिस्तानी महिला से तीन वर्ष पूर्व संपर्क हुआ दोनों गेम के शौकीन हैं। गेम खेलते खेलते दोनों में एक दूसरे से संपर्क कर मोबाइल नंबर लेकर बातचीत करने लगे बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग बढ़ गया महिला ने अपना नाम सीमा बताया है। सचिन ने पुलिस को बताया कि सीमा ने मुझे बताया कि उसका पति से विवाद चल रहा है पार्क दुबई में काम करता है वह उससे मिलने नहीं आता है इसके बाद करीब 6 महीने तक बातचीत होती रही फिर एक दिन उसने मुझे मिलने के लिए काठमांडू बुलाया मैं पहली बार काठमांडू में उससे मिला तो 3 दिन तक एक साथ रहे उसके बाद वह कराची चली गई और मैं घर लौट आया। इसके बाद कई बार काठमांडू में मुलाकात हुई सचिन ने बताया कि बीते अप्रैल महीने में आखिरी हफ्ते में सीमा ने अपने बच्चों को लेकर मेरे साथ रहने की इच्छा जताई मैंने भी हां कर दी इसके बाद 12 मई को सीमा अपने चारों बच्चों को लेकर नेपाल के काठमांडू पहुंची वहां से चलकर 13 मई 2023 को दिल्ली होते हुए यमुना एक्सप्रेस वे से रबूपुरा पहुंची सचिन ने बताया कि इसके बाद मैंने अंबेडकरनगर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सचिन महिला को अपनी पत्नी बताता था चारों बच्चे भी अपने बताएं सचिन के परिवार वाले भी वहां मिलने आते जाते रहते थे जिसकी वजह से किसी को महिला पर शक नहीं हुआ। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि महिला सीमा हिंदू रीति रिवाज के अनुसार साड़ी पहनती थी ताकि उसके ऊपर कोई शक ना करें। सूत्रों के अनुसार 29 जून को बकरीद का त्यौहार महिला ने अपने बच्चों और सचिन के साथ गुपचुप तरीके से घर पर मनाया पुलिस के मुताबिक पाकिस्तानी महिला सीमा का पूरा नाम सीमा गुलाम हैदर है महिला का पति दुबई में रहकर नौकरी करता है महिला के पति से उसे एक बेटा फरहान अली बेटी फरवा, फरिहा, फराह है फिलहाल महिला व चारों बच्चों को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है आसपास लोगों में चर्चा है कि आखिर एक महिला चार बच्चों को साथ लेकर किस तरीके से पाकिस्तान से नेपाल पहुंची वहाँ से भारत के उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंची यह बड़ा सवाल है क्या महिला को भारत में किसी मकसद से भेजा गया है जिससे भारत को नुकसान पहुंचा सके। पुलिस ने देश की सभी इंटेलीजेंट को सूचना देदी है।