Unnao news एसी बस में लगी आग सवारियों में मचा हडकम्प

चालक की सूझबूझ से सभी सवारियां सुरक्षित, लखनऊ से सवारियां लेकर कानपुर जा रही थी।

May 3, 2024 - 14:35
 0  89
Unnao news एसी बस में लगी आग सवारियों में मचा हडकम्प

उन्नाव।सवारियों से भरी एसी जनरथ बस में लगी आग से मचा हडकम्प। आनन-फानन सवारियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। धू-धू कर जली बस को दमकल ने बुझाया।इससे पहले चालक की समझ बूझ से समय रहते सवारियों को बस से निकाला गया। 

कानपुर किदवई नगर डिपो की बस लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही थी। अचलगंज थाना के बदरका चौकी क्षेत्र के अंतर्गत यूपीएसआईडीसी मोड़ के पास कानपुर की ओर जा रही बस में शार्ट शर्किट से आग लग गई।जनरथ एसी बस में लगभग पैंतीस यात्री सवार थे। आग की सूचना पर सवारियों में हड़कंप मच गया।बस में आग की सूचना पर राहगीर जहाँ के तहां थम गये। चालक राजकिशोर की सूझबूझ से यात्रियों को सुरक्षित निकालकर दूसरी बस से भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने एक घंटे बाद आग पर काबू पाया। तबतक अधिकांश बस जल गई। सूत्रों के अनुसार लखनऊ के वर्कशाप से बस की मरम्मत होकर निकली थी। तकनीकी खराबी के कारण आग लगी। बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। परिवहन विभाग ने जांच के आदेश दिये हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow