Unnao संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव चौबीस घंटे बाद तालाब में मिला
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव चौबीस घंटे बाद तालाब में मिला
उन्नाव । संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव तालाब में उतराता मिला। एक दिन पहले युवती सुबह शौच के लिए खेत की ओर गई थी। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल की जांच की। युवती के गायब होने के बाद पडोसियों से विवाद हुआ था।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला के माखी थाना क्षेत्र के रऊकरना के मजरा अफजलनगर निवासी मनोज कुमार की बेटी सरोजनी (18) कक्षा दस तक पढ़ी थी। गूरुवार को सुबह गॉव से एक किमी दूर नयातारा तालाब में उसका शव उतराता मिला। हत्या कर शव तालाब में फेकने की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी वीरबहादुर सिंह ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फील्ड यूनिट को जानकारी दी। फील्ड यूनिट ने तालाब से एक काले रंग का दुपट्टा और एक चप्पल बरामद किया।
युवती की मां विमला ने बताया कि बेटी 2 अगस्त को सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। तब से वापस नहीं लौटी थी। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराया था। युवती के भाई ने बताया कि पडोसी दो युवकों का घर आना जाना था। जिससे बहन के गायब होने पर उनसे पूछताछ पर विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?