Unnao हाय रे निर्दयी दरोगा सीडी लेकर भागा एसपी ने दर्ज करायी रिपोर्ट

72 फरियादी न्याय पाने की आस में वर्षो से दर दर भटकने को मजबूर , वहीं अपराधी बेखौफ घूमते नजर आ रहे

Aug 3, 2023 - 07:29
 0  941
Unnao हाय रे निर्दयी दरोगा सीडी लेकर भागा एसपी ने दर्ज करायी रिपोर्ट
सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा

उन्नाव। हसनगंज कोतवाली में 2017 में तैनात रहे दरोगा दिनेश कुमार मिश्रा पर अपराध डायरी (सी डी) न्यायालय में जमा न करने पर अपर पुलिस अधीक्षक की जांच में दोषी मिले ।एसपी के आदेश पर दरोगा के विरुद्ध हसनगंज कोतवाली में लोक सेवक लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज। दरोगा वर्तमान में कमिश्नरेट महानगर लखनऊ में तैनात हैं।केस डायरी न्यायालय में जमा न होने से फरियादी दर दर भटकने को मजबूर हैं वहीं अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। 

लखनऊ के कमिश्नरेट महानगर में तैनात दरोगा दिनेश कुमार मिश्रा पर अपराध डायरी (क्राइम डायरी(C D) न्यायालय में जमा न करने का दोषी पाया गया। केस डायरी मामले की जांच दो माह पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने की । एएसपी ने जांच रिपोर्ट एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा को सौंप दी थी। लोक सेवक दरोगा दिनेश कुमार को दोषी मानते हुए एसपी ने ऊनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने का आदेश पारित किया। एसपी की पत्रांक संख्या 36/23 के आदेश पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने सन 2017 में तैनात रहे दरोगा दिनेश कुमार मिश्रा पर रिपोर्ट दर्ज कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दिया है । एएसपी की जांच से सिद्ध हुआ कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर अशोक कुमार से दरोगा दिनेश कुमार ने 72 केस डायरी प्राप्त किया था। जिनकी जांच आख्या व मूल प्रपत्र न्यायालय में जमा नहीं किया था। कोतवाली हसनगंज के 72 मुकदमें जिनमें मारपीट, छेड़छाड़, चोरी, हत्या, दुष्कर्म, आबकारी आदि के गम्भीर मामले दरोगा के पास हैं। केस डायरी न्यायालय में न पहुंचने से फरियादी दर-दर भटकने को मजबूर हैं। हत्या, दुष्कर्म, चोरी जैसे गम्भीर मामले के आरोपी खुले आम घूम रहे हैं।जिनसे समाज में भय व्याप्त है। इन्हीं मामलों में एक मुकदमें की विवेचना चार माह से पुरवा के सीओ दीपक कुमार कर रहे थे। सीओ को जांच के दरम्यान मूल प्रपत्र नहीं मिले और न ही केस डायरी मिली।जिससे मुकदमें की विवेचना न्यायालय को भेजी जा सके। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी थी । एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने अन्य केस डायरी (सीडी) की खोज करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौपी । एएसपी की जांच में दरोगा के विरुद्ध दोष सिद्ध पाया गया। दरोगा की काली करतूत खुल कर सामने आई। एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने दरोगा के विरुद्ध लोक सेवक पर लापरवाही से प्रपत्र गमन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow