Unnao news चलती आटा चक्की का पत्थर टूटा फिर क्या हुआ
आटा चक्की का पत्थर टुटने से दो लडकियां गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया
Welive24 उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के रफिगढ़ी गांव में स्थित आटा चक्की का पत्थर टूटने से दो किशोरियां चपेट में आ गई। पत्थर के टुकड़े लगने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई। चक्की फटने से आटा चक्की पर मौजूद लोगों में हडकम्प मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।. कोतवाली क्षेत्र के रफीगढी निवासी बहुत ही दर्द नाक मूलचन्द्र की बेटी गुड़िया उम्र लगभग 15 वर्ष और दुर्घटना आटा चक्की के पिल फटने रामबहादुर की बेटी सलोनी उम्र लगभग 14 वर्ष दोनों गांव में स्थित आटा चक्की पर गेहूं पिसाने गई थी। चक्की चल रही थी दोनों लडकियां चक्की को देखने लगी । इसी बीच तेज धमाके के साथ चक्की का पत्थर टूट कर विखर गया। पत्थर के टुकड़े दोनों के किशोरियों के तेज रफ्तार में लग गये। जिससे मौके पर दोनों लहूलुहान हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें हसनगंज सीएचसी ले गये जहाँ डाॅक्टर ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चक्की व्यवसायी मौके से भाग निकला।
What's Your Reaction?