Unnao news आवारा मवेशी के हमले से किसान की मौत
तीन दिन पूर्व मवेशी ने किसान को पटक कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया
उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के ओरहर गांव में आवारा मवेशी के हमले से घायल किसान ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। दो दिन पूर्व आवारा मवेशी नेऊ हमला कर किसान को घायल कर दिया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ओरहर निवासी बेला प्रसाद शर्मा उम्र लगभग 60 वर्ष किसानी करता था। 10 सितम्बर को आवारा मवेशी घर के बाहर गांव में घूम रहे थे। किसान ने मवेशियों को भगाने का आरोप प्रयास किया गुस्साए मवेशी ने किसान के पेट पर पैर से हमला कर दिया। मवेशी के हमले से किसान गम्भीर रुप से घायल होकर गिर पड़ा। आस पास के लोगों ने किसी तरह मवेशी को खदेडकर उसे जिला अस्पताल ले गये। जहाँ नाजुक हालत देख डाॅक्टर ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया था। परिजनों ने उसे लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को सायं इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन उसे घर ले गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।मौत की सूचना पर पत्नी उर्मिला दो आशीष, अभिनाश रो रो कर बेहाल है। दही थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है परिजनो की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
What's Your Reaction?