Unnao मां के बीमे की रकम ने ली बेटे की जान

दिवंगत मां को मिला बीमा धन बेटों में बंटवारे को लेकर विवाद एक की हत्या

Sep 14, 2023 - 23:08
 0  47
Unnao मां के बीमे की रकम ने ली बेटे की जान
गुगल से प्रतीकात्मक

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम टोला में दिवगंत मां के खाते में आई बीमे की रकम को लेकर तीन भाइयों में विवाद हो गया। मारपीट में छोटे भाई के सिर पर लोहे की राड से वार कर दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए। जिला अस्पताल में डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की विधिक कार्रवाई कर रही है। 

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी राम आसरे (40) पुत्र रजनू राम मजदूरी करता था। वह तीन भाइयों में छोटा था। लगभग नौ माह पूर्व उनकी मां राम रानी का मौत हो गयी थी। मां की मौत के बाद उसके बैंक खाते में बीमा के 2.60 लाख रुपए आए थे। 

आरोप है कि बड़ा भाई राम बहादुर ने धोखे से मां के खाते का नामिनी बन गया था। बीते माह मां के खाते में बीमे की धनराशि आई। उसके छोटे भाइयों ने अपना हिस्सा मांगा तो बड़ा भाई टालमटोल करता रहा। 14 सितम्बर 2023 दिन गुरुवार को दोनों छोटे भाई ओम प्रकाश और राम आसरे हिस्से के रुपए मांगने गए। जिस पर उसने रुपए देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर भाइयों में विवाद शुरू हो गया दोनों ओर से लाठी-डंडे और राड लेकर आमने-सामने आ गये। 

मारपीट में किसी ने राम आसरे पर हमला कर दिया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो कर गिर पड़ा। उसको बचाने में मझला भाई ओम प्रकाश भी घायल हो गया। परिजन घायल राम आसरे को सीएचसी पुरवा ले गये । डाक्टर ने उसकी नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने हत्यारोपी राम बहादुर व उसके बेटे रंजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को मोर्चरी में रखवा कर विधिक कार्यवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow